'हुदहुद' से मुकाबले को प्रशासन तैयार

धनबाद : भारतीय मौसम विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि समुद्री तूफान हुदहुद उत्तर -पश्चिम  दिशा की ओर अग्रसर है तथा ओड़िशा-आंध्र प्रदेश के तट पर 12 अक्तूबर को पहुंचना संभावित है.

इससे झारखंड राज्य के दक्षिणी भाग के अन्य जिलों सहित धनबाद जिले के भी प्रभावित होने की संभावना है.

इस तूफान के कारण प्रभावित इलाकों में सामान्य से भारी वर्षा होने तथा 10-15 किलो मीटर प्रति घंटा  की रफ्तार से हवा चलने एवं वज्रपात की संभावना है.  इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हो  सकता है.

ऐसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि संभावित तूफान के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्व से कर ली जाय. 

किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के संबंध में सूचना संकलन की व्यवस्था करने तथा उसके आलोक में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता होगी.

अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, धनबाद तथा अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे क्रियाशील बनाने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पाली वार कर लें.

भूमि सुधार उप-समाहर, धनबाद जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे एवं सूचनाओं के आधार पर आवश्यकतानुसार सभी प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे.

 

अधिकारियों-कर्मियों का अवकाश रद्द

सभी अंचल अधिकारियों/प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके प्रखंड-अंचल अंतर्गत नदी से सटे एवं लो लैंड क्षेत्र का आकलन कर वहां के स्थानीय निवासियों को तूफान संबंधित सूचना देते हुए आवश्यकतानुसार ससमय एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे, ताकि अतिवृष्टि के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पाए. 

संभावित तूफान को देखते हुए सभी प्रशासनिक एवं संबंधित पदाधिकारियों/कर्र्मियों के अवकाश को रद्द किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि अपने मुख्यालय में उपलब्ध रहें एवं अपने अधीनस्थ कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ताकि आपात स्थिति में कार्यो के संपादन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.

 

डीसी ने ली तैयारियों की जानकारी

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को वरीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. अपर समाहर्ता मनोज कुमार की देख-रेख में इस आपदा से निबटने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है. धनबाद में कम क्षति की संभावना के बावजूद सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. खासकर पीएमसीएच एवं अन्य सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.

 

यह हुई तैयारी
1. सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सक्रिय किया गया जिला कंट्रोल रूम
2. सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती के साथ जरूरी दवाएं रखने का निर्देश. पीएमसीएच में भी व्यवस्था
3. नदी किनारे और निचले क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश.

कंट्रोल रूम का नंबर

01. 0326-2311217
02. 0326-2311292

Web Title : ADMINSTRATION READY FOR HUD HUD