डांडिया नाइट ‘रासलीला’आज

धनबाद : धनबाद क्लब में 12 अक्तूबर को डांडिया नाइट ‘रासलीला’ का आयोजन किया जायेगा. कोलकाता के केयूर एवं नयन मेहता की 16 सदस्यीय टीम डांडिया में ऐसा समां बांधेगी कि पूरे परिसर में गुजरात का नजारा दिखेगा.

खाना, पोशाक सब गुजराती होगा. डांडिया में भाग लेने वाली 60 जोड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बेस्ट ड्रेस व परफॉरमेंस के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. रविवार की शाम में कार्यक्रम शुरू होकर मध्य रात्रि तक चलेगा.

यह जानकारी शनिवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के सचिव संजीव वियोत्र ने दी. मौके पर क्लब की सदस्य रीता चावड़ा समेत भरत नरूला, रोमी सिंह छावड़ा व चंद्रकांत संघवी भी मौजूद थे.

आयोजकों ने दावा किया कि हुदहुद का कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा. यदि बारिश-आंधी ज्यादा हुई तो परिसर की जगह बड़े वाले एसी हॉल में कार्यक्रम होगा.

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के अलावा आउट साइडर भी भाग ले सकेंगे.  इंट्री फी भी नॉमिनल रखी गयी है. कला भवन में पार्किग की व्यवस्था है.

Web Title : DANDIA NIGHT AT DHANBAD CLUB