पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ रेल एसपी ने किया योग

धनबाद : धनबाद के धनसार स्थित दिव्यांग बच्चो के स्कुल पहला कदम में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद के रेल एसपी एचपी जनार्दन ने दिव्यांग बच्चो के साथ योग किया और कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की.

बच्चो को पिंकी सचदेवा ने योग के कई आसनों की जानकारी दी और अभ्यास भी कराया. इस मौके पर दिव्यांग बच्चो ने गीत और नृत्य की भी प्रस्तुति की. रेल एसपी ने बच्चों की प्रस्तुति देखते हुए कहा की बच्चों के विकास के लिए उनसे जितना बन पड़ेगा वो करेंगे.

सरकार के द्वारा भी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा. स्कुल की संचालिका अनिता अग्रवाल ने कहा की दिव्यांग बच्चे नार्मल बच्चों से कम नहीं होते जरुरत है उन्हें प्रोत्साहन देने की.

कार्यक्रम में सोमनाथ पुर्थी, प्रदीप पाण्डेय, अनिल खेमका आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशबू कुमारी, तृप्ता सलूजा, नमिता परमार, बबिता चावड़ा, प्रीटी शर्मा, श्रुति बारीक, सीमा चौहान, अनवर उल हक़, विक्रम साव तथा उषा का सराहनीय योगदान था.

Web Title : RAIL SP HAS DONE YOGA OF THE PAHLA KADAM DIVYA CHILDREN