बेटे की आस लगाये माँ बाप ने अपनी नवजात बच्ची को बेचा

निरसा : एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाकर बेटियों को बराबरी का दर्जा देने की बात कह रही है लेकिन समाज में कई ऐसे मामले सामने अ रहे है की अभियान बे-असर नजर आने लगा है.

ताजा मामला निरसा में सामने आया है जंहा एक माता पिता पर अपनी ही दुधमुंही बच्ची को दो लाख रूपये में बेचे जाने का आरोप लगा है. बताया जाता है की माता पिता ने बच्चो को महज इसलिए बेच दिया की उनकी पहले से दो बच्चियाँ थी और वह बेटे की आस लगाए थे.

आरोप निरसा भमाल के रहने वाले उपेंद्र गोस्वामी और शिल्पी देवी पर लगाया गया है. घर के ही एक सदस्य ने चाइल्ड लाइन को मामले की शिकायत की है.

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी व निरसा थाना को पत्र लिखकर माता-पिता को 27 जून को हाजिर करने को कहा है.

शिकायतकर्ता ने बताया है की 20 अप्रैल 2017 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा में शिल्पी ने एक बच्ची को जन्म दिया.

बच्ची के जन्म से दोनों मायूस हो गए और मौका पाकर दोनों ने बच्ची को बेच दिया. शिकायत पुलिस से भी की गयी लेकिन सुनवाई नहीं होने पर चाइल्ड लाइन में शिकायत की गयी.

बताया जाता है की बच्ची को खरीदने वाले उसे लेकर दिल्ली चले गए है.

Web Title : THE FATHER SOLD THE BABY TO HIS NEWBORN BABY