समाधान ने रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज को दी विदाई

धनबाद : समाधान के वॉलंटियर और नौकरी 24 के बच्चों के द्वारा धनबाद रेल एसपी विक्रांत मीज का विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

रेल एसपी विक्रांत मिंज ने बच्चों को मोटिवेशनल क्लास भी दिया. उन्होंने बच्चों को सफलता के कई टिप्स दिए और जीवन में कभी भी हार ना मानने और चुनौतियों को स्वीकार करने की सलाह दी.

उन्होंने कहा मैं समाधान के लिए हर घड़ी फुर्सत में हूं कभी भी जरूरत में याद करें मैं जरूर आऊंगा. धनबाद और समाधान के सदस्यों से एक गहरा लगाव है जो कभी कम नहीं होगा.

समाधान के सदस्य इस मौके पर भावूक हो उठे. बच्चों ने वादा किया कि वह पढ़ाई में पूरा मन लगाएंगे और उनकी तरह बनेंगे.विदाई समारोह में समाधान के 55 छात्र और वॉलंटियर मौजूद थे

Web Title : SAMADHAN FAREWELL TO RAIL SP