मल्टी स्पेशियालिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

झरिया :  टीएसआरडीएस ने जामाडोबा शिव मंदिर प्रांगन में एक मल्टी स्पेशियालिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.

जेसीपीपी हेड अमित रंजन ने शिविर का उद्घाटन किया. इस शिविर में कुल 639 मरिजोप की जांच की गयी. जिसमे 407 महिलाए समेत बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.

चिकित्सको की टीम ने सभी की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. मरीजो को निशुल्क दवाईयां भी दी गयी. शिविर में सीनियर मैनेजर अनिल कुमार, सीनियर मैनेजर सिक्युरिटी मनोज सिंह, मौजूद थे.

Web Title : ORGANIZING MULTI SPECIALTY HEALTH CAMP