डॉक्टर्स डे : बरवाअड्डा चेंबर ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

धनबाद. डॉक्टर्स डे पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों को बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की सराहना की. चेंबर के पदाधिकारी क्षेत्र के सभी चिकित्सालयों में जाकर-जाकर वहां के डॉक्टरों को गुलदस्ता देकर उनका मान बढ़ाते हुए उन्हें डाक्टर्स डे पर बधाई दी.

चेंबर अध्यक्ष गोपाल महतो ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते है. भगवान तो हमें एक बार जीवन देते है पर डॉक्टर हमारे अमूल्य जीवन को बार-बार बचाता है. इस अवसर पर सचिव पप्पू सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप पंडित ,पिताम्बर हजारी, गोलक बिहारी मंडल, प्रवेश मिश्रा, कमल महतो, दिजापद महतो, पन्नालाल महतो, संतोष विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे.   

Web Title : BARWADDA CHAMBER HONORED DOCTORS

Post Tags:

Doctors Day