बेसिल एजेंटो ने बनाई आन्दोलन की रणनिति

धनबाद : निवेशकों के करोड़ों  रू. हजम कर लेने वाली नन बैंकिंग कम्पनी बेसिल के ऐजेंट निवेशकों का उनका पैसा वापस दिलाने के लिए आन्दोलन का रास्ता अक्तियार कर लिया है. पिछले दिनों रणधीर वर्मा चौक पर बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दे चुकें इन ऐजेन्टो ने आज पुनः मोर्चा के बैनर तले प्रियांशु होटल में बैठक कर उग्र आन्दोलन की रणनिति पर चर्चा की.

मौके पर दुर दराज से सैकड़ों अभिकर्ता बैठक में शामिल हुए एवं आगे के आन्दोलन की रूप रेखा पर अपने अपने विचार रखे. बैठक की अगुवाई कर रहे जेवीएम के वरीष्ठ नेता रमेश राही ने बताया कि निवेशकों की ओर से लगातार प्रताड़ना झेल रहे ऐजेंट अब अजीज हो चुके है. वही उनके घर की माली हालत भी बिगड़ती जा रही है.

बेरोजगार होने की वजह से सभी भुखमरी के कगार पर है बेसिल मामले की जांच सीबीआई से कराने एवं कम्पनी के अधिकारियों की सम्पत्ति की निलामी कराने की मांग सरकार से करने को लेकर आन्दोलन की रणनिति बनाई जा रही है. मोर्चा इस मांग को लेकर लगातार संघर्ष करेगी.



Web Title : BASIL AGENTS MADE STRATEGY OF MOVEMENT