मारवाड़ी यूथ बिग्रेड ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंम्प

धनबाद : मारवाड़ी यूथ बिग्रेड की ओर से हिरापुर अग्रसेन भवन में ब्लड डोनेशन कैंम्प लगाया गया. जिसमें यूथ बिग्रेड के सदस्यों के सहयोग से करीब 50 युनिट ब्लड पीएमसीएच के ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ. इस बाबत यूथ बिग्रेड के सदस्य संजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 2 साल पहले मारवाड़ी यूथ बिग्रेड का जन्म समाजिक क्षेत्र में बड़-चड़कर योगदान करने के लिए हुआ था और तभी से निरंतर यह संगठन रक्त दान शिविर लगाकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों को मदद पहुँचाने का काम कर रही है.

आज भी 50 युनिट बल्ड के लक्ष्य के साथ हमारा संगठन शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहा है. इधर पीएमसीएच ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. पीके सिंह ने बताया कि प्रति माह हमारे ब्ल्ड बैंक को 600 से 700 बल्ड की जरूरत पड़ती है. जिसका 40 प्रतिशत ब्लड की जरूरत इन्ही डोनरों से पुरा होता है ऐसी परिस्थिति में ब्ल्ड की जरूरत को पुरा करने के लिए ऐसे समाजिक संगठनों का आगे आना भी कही न कही जरूरी भी है.

Web Title : MARWARI YOUTH BRIGADE ORGANIZED BLOOD DONATION CAMP