जालान अस्पताल में एसपी ने किया शव शीतल यंत्र का उद्घाटन

धनबाद : मारवाड़ी यूथ बिग्रेड व जालान अस्पताल के संयुक्त प्रयास से समाज के हर वर्गों के लिए निःशुल्क शव शीतल यंत्र की व्यवस्था जालान अस्पताल में की गई है.

धनबाद के एसपी राकेश बंसल ने इस शव शीतल यंत्र का उद्घाटन किया.

एसपी ने समाज सेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी यूथ बिग्रेड की इस पहल की सरहाना की.

इस यंत्र के रख—रखाव की व्यवस्था जालान अस्पताल में ही की गई है.

मारवाड़ी यूथ बिग्रेड के सदस्य संदीप कटेसरिया ने बताया कि यह यंत्र पुरी तरह निःशुल्क होगा.

जो कोई भी इस यंत्र को ले जाएंगे उन्हें 5 हजार रूपये अस्पताल में जमा करने होंगे.

यंत्र वापस करने पर रूपये भी वापस कर दिए जाएंगे. किसी भी शव को दो—तीन दिनों तक रखने की जरूरत पड़ जाने पर यह यंत्र काफी सुविधा जनक साबित होगी.

बहुत जल्द मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड शव शीतल यंत्र वाहिनी की व्यवस्था भी लोगों के लिए करेगा.

Web Title : SP INAUGURATED DEATH BODY COOLER MACHINE IN JALAN HOSPITAL