मारवाड़ी युथ ब्रिगेड करेगा मेघावी छात्रों को सम्मानित

धनबाद : “आइये, धन्यवाद करें माता-पिता का” कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युथ ब्रिगेड रविवार को मारवाड़ी समाज के मेघावी छात्रों को सम्मानित करेगा. एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर संस्था के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि रविवार को धनबाद क्लब के ऑयस्टर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम में सूरत (गुजरात) के जानेमाने मोटिवेटर भाविन जे शाह बच्चों में उर्जा का संचार करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दसवीं और प्लस टू की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और वैसे छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा जो मेडिकल, इंजिनीयरिंग, सीए, सीएस इत्यादि परीक्षाओं सफल हुए हैं.

समारोह में उन छात्रों को भी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, कला इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.आयोजकों ने बताया कि ऐसे लगभग दो सौ छात्रों की सूचि अबतक तैयार की गई है.कार्यक्रम का आयोजन संध्या 4.30 बजे से किया जाएगा.आयोजकों ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी पढ़-लिख कर भी अपने मूल संस्कार से कोसों दूर हो गई है.

कहा कि शिक्षा के साथ आध्यात्मिक संस्कार भी बहुत आवश्यक है.शिक्षा ग्रहण कर लेने के बाद परिवार और राष्ट्र से जुड़ा रखने के लिए भाविन जे शाह की व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.आयोजकों ने कहा कि अब स्थितियां बदल गई है.सफल व्यापार करने के लिए भी अच्छी शिक्षा और सीख की आवश्यकता होती है.

पत्रकार वार्ता में मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के संस्थापक महेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलस्यान, सुशील अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, आर.बी. गोयल, कृष्णा खंडेलवाल, संजय मोर, गोपाल कटेसरिया, दिपक रुइया, दिपक लाडिया सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : MARWARI YOUTH BRIGADE AWARDED MERITORIOUS STUDENTS