पांच रूपये उधार मांगने पर दुकानदार को जमकर पीटा

धनबाद : रविवार रात बरटांड़ स्थित राजू पान दुकान के संचालक के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की तथा दुकान में भी तोड़फोड़ किया. मारपीट में दुकानदार का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारपीट की घटना उधार के पांच रुपये मांगने को लेकर हुई थी. रात में दो तीन युवक दुकान पर आए एक बोतल पानी तथा प्लास्टिक का गिलास मांगा. उसमें से एक युवक का पांच रुपये उस दुकान में पहले से उधारी था लिहाजा दुकानदार ने पांच रुपये का तगादा करते हुए गलास देने से इन्कार कर दिया.

इस पर तीनों युवक दुकानदार से उलझ गये. इस बीच नोकझोंक हुई फिर तीनों चले गए कुछ देर बाद तीनों तकरीबन एक दर्जन युवकों के साथ दुकान पर दोबारा आए और दुकानदार राजीव कुमार उर्फ राजू से मारपीट शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Web Title : BEAT FIVE RUPEES BORROWED ON DEMAND SHOPPER