नशे में धुत्त चालक ने बैंड पार्टी पर गाड़ी चढ़ाया

धनबाद : रविवार को एक बौराई कार ने जगजीवन नगर स्थित शादी समारोह में कोहराम मचा दिया. नेग की रस्म के बाद बाजा बजाकर सुस्ता रहे बैंड पार्टी के लोगों पर नशे में धुत्त चालक ने कार चढ़ा दी.

मौके पर मौजूद लोगों ने कार के अंदर फंसे बैंड पार्टी के लोगों को निकाला और उठा कर सभी को अस्पताल भिजवाया. वारदात में एक गंभीर रूप से जख्मी है और एक का हाथ टूट गया है जबकि दो को मामूली चोट आई है.

बीसीसीएल सीएमडी के चालक दिनेश कुमार मेहता के पुत्र दीपक की बरात निकलने की तैयारी में थी. पूरे घर में शादी का माहौल था, बरात पहुंच चुके थे.

नेग की रस्म के लिए बैंड पार्टी की तरफ से कई धुन बजे. इसके बाद बैंड पार्टी के लोग आराम करने के लिए घर के पास गैराज में बैठ गए. तभी पड़ोस के ही रहने वाले एस टोप्पो ने नशे में धुत कार को गैराज में तेजी से घुसा दी.

घटना के बाद गुस्साए लोगो ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घायलों को लेकर पूरी बारात केंद्रीय अस्पताल पहुंच गई.

 

Web Title : DRUNKEN DRIVER ON THE BAND WAGON AND OFFERED