भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन

धनबाद : नेपाल में आये भूकंप त्रासदी से  आज पूरा देश के साथ कोयलांचल मर्माहत है. हर कोई उन भूकंप पीड़ितों के जितना बन सकता उनके लिए करना चाहता.

आज हर समुदाय के लोग उनकी मदद को आगे बढ़े है.

इसी कड़ी में आज एक और नाम आगे आया है कोलफील्ड यूथ फोर्स.

बुधवार को संस्था ने वासेपुर के विभिन्न इलाकों में कार्यकर्ताओं ने लोगों से भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन किया.

इस मौके पर संस्था के सदस्य ने बताया की यह कार्यक्रम लगातार एक हफ्ते तक चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत जो भी राशि इकट्ठा होगी उन्हें नेपाल और बिहार भेजे जाएगा. जिससे इस मुश्किल घड़ी में कुछ काम आयगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलफील्ड यूथ फोर्स के सयोंजक गजंकर खान, नयीम सद्दाम, मो. रउफ, तनवीर खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Web Title : BEGGING FOR NEPAL EARTHQUAKE VICTIMS