दरोगा द्वारा अधिवक्ता से मारपीट को लेकर होगा कलमबंद विरोध

धनबाद : सोमवार की रात्री को अधिवक्ता राजीव सिंह से कतरास दरोगा के द्वारा मारपीट की घटना से बार एशोसिएशन में आक्रोश दिखाई दे रहा है.

घटना की सभी ने निंदा करते हुए कहाँ की पुलिस की यह दादागिरी बर्दास्त नहीं की जायेगी.

मौके पर मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने जब राजीव सिंह से पूरी घटना को जानने के बाद एशोसिएशन ने निर्णय लिया की इस घटना के विरोध में 1 मई को एक दिवसीय कलमबंद विरोध होगा.

घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई. और इसकी सूचना मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं उच्च अधिकारिओं की इसकी प्रतिलिपि भेजी जायेगी, जिससे आरोपी दरोगा पर अनुशासनात्मक कारवाई की जाए.

साथ ही दरोगा के खिलाफ एसडीजीएम कोर्ट में सी.पी. केस संख्या 1122 दायर किया गया जिसमे कोई भी अधिवक्ता उसकी पैरवी नहीं करेंगे.

बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो देश का क्या होगा.

हमारी प्राथिमिकता होगी की आरोपी दरोगा पर सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कारवाई हो जिसके बाद कोई भी पुलिसकर्मी अधिवाक्तावों से मारपीट करने से पहले सौ बार सोचे, साथ ही इस तरह की घटना दुबारा ना हो.

मौके पर महासचिव देवी शरण सिन्हा, मधु सूडान चाकर्वर्ती, सुबोध कुमार एवं सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.

 

अधिवक्ता तरुण कुमार दत्ता के निधन पर श्रधांजलि

मौके पर उपस्तिथ अदिवक्तावों ने अधिवक्ता तरुण कुमार दत्ता के निधन पर श्रधांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना किया.

Web Title : ADVOCATE WILL PROTEST AGAINST POLIICE