बच्चों ने भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामाग्री जुटाया

झरिया : स्टील गेट धनबाद स्थित स्व. सूर्यदेव सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने बुधवार को भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राहत सामाग्री जुटाने के लिए झरिया पहुंची.

नेतृत्व स्कूल के डायरेक्टर किरण सिंह कर रही थी. इनके नेतृत्व में वे बच्चें सब्जी पट्टी, कपड़ा पट्टी, चार नंबर, गांधी रोड आदि जगहों पर जा कर लोगों से भूकंप पीडि़तों के लिए सामाग्री देने की मांग की.

इस दौरान पुराने कपड़े खाने पीने का सामान सहित अन्य तरह के सामाग्री इक्ट्ठा किया गया.

झरिया शहर में इस तरह का कार्य प्रारंभ किये जाने पर लोगों ने किरण सिंह के प्रयास की सराहना की.

जुटाये गये सामाग्री को इक्ट्ठा कर उसे स्कूल ले जाया गया. किरण सिंह ने बतायी कि लोगों ने विस्कुट, कपड़ा, ग्लूकोज, मिक्चर, फल आदि सामाग्री बढ़ चढ़ कर दिया है.

सभी सामानों को उपायुक्त के माध्यम से नेपाल भेजा जायेगा.

मौके पर अभिषेक सिंह, गोपाल ठाकुर, राजेश बाउरी, गौरव मंडल, शुभम चौबे, आलोक सिंह, अभिषेक अग्रवाल, मेघू यादव, श्रीकांत बाउरी, सौरव बाउरी आदि थे.

Web Title : CHILDREN JUMPS FOR RELIEF OF EARTHQUAKE VICTIMS