खदान में पानी भरने से बोर्रागढ़ कोलियरी का उत्पादन ठप

झरिया : पुटकी बलिहारी क्षेत्र के बोर्रागढ़ कोलियरी स्थित तीन नंबर खदान में पानी भरने से कोयला उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

इसके खिलाफ बुधवार को कोलियरी के मजदूरों ने जनता मजदूर संघ कुंती गुट के बैनर तले खदान के समीप विरोध प्रदर्शन किया.

साथ ही प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि खदान में 24 अप्रैल से पानी लगतार बढ़ रहा है.

अभी तक तीन फीट तक गहराई तक पानी भर चूका था. इसके कारण मजदूरों को खदान में नहीं भेजा जा रहा है.

वहीं स्थानीय प्रबंधन पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. इसके कारण चार मोटर पंप पानी में डूब गया है.

आक्रोशित मजदूरों व नेताओं ने परियोजना पदाधिकारी जेपी पांडेय के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया.

जमसं के वरीय नेताओं के आने के बाद कार्यालय का ताला खोला गया. और प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.

प्रबंधन ने नेताओं को बताया कि आंधी तुफान व वारिश के कारण डीवीसी की बिजली खराब होने के कारण पंप नहीं चल पाया है.

जिसके कारण खदान में पानी भर गया. और पंप डूब गया. बड़ा मोटर दूसरे कोलियरी से मांगाया जा रहा है.ताकि पानी निकासी शुरु किया जायेगा.

विरोध करने वालों में गया प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, धनश्याम महतो, रंजीत मुखर्जी, रमिया तुरी, मोजीब अंसारी आदि थे.

Web Title : PRODUCTION PARALYZED AT BORRAGADH COALLIERY JHARIA