शमशेर आलम को मेयर प्रत्यशी बनाने की मांग

झरिया : धनबाद जिला कांग्रेस की बैठक बुधवार को जिला सचिव एके सिन्हा की अध्यक्षता में शालीमार भागा में हुई. बैठक में धनबाद नगर निगम के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पार्टी इस बार जिला उपाध्यक्ष शमशेर आलम अंसारी को इस बार प्रत्याशी बनायें.

अंसारी पिछले चुनाव में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. ऐसे में उनके ऐसा सशक्त प्रत्याशी दूसरा कोई नहीं सकता.

वक्ताओं ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से मांग किया की पार्टी अपने स्तर से शमशेर आलम अंसारी को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित करें.

इस बैठक में पिछड़ी, दलित, अल्पसंख्यक व युवाओं सहित सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे.

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजू नोनियां, साधु सिन्हा, मिन्हाज अंसारी, पिंटू तुरी, जगदीश बाउरी, प्यारे लाल चंद्रवंशी, एक राम कुरैशी, मिस्टर खान, राजेश्वर पांडेय आदि थे.

Web Title : DEMAND FOR SHAMSHER ALAM AS MAYOR CANDIDATE