समाधान संस्था ने शिक्षा के लिए किया भिक्षाटन

धनबाद : आज के इस दौर में शिक्षा के बाजारीकरण के देखते हुए समाधान नामक संस्था द्वारा गरीब तबके के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैय्या कराया जा रहा है. आज पांच सितम्बर यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर समाधान नामक संस्था द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर गरीब बच्चों के शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से भिक्षाटन किया.

जिसमे संस्था के सदस्य एवं संस्था से शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. संस्था के सदस्य चन्दन सिंह ने बताया की संस्था के माध्यम से अभी ढाई हजार बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जिसमें 80 प्रतिशत ग्रामीण तथा 20 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के गरीब तबके के बच्चे शामिल हैं.

Web Title : BEGGING FOR EDUCATION BY SAMADHAN ORGANIZATION