भगवान भरोसे दामोदरपुर उच्च विद्यालय, पढने आते है बच्चे लेकिन शिक्षक नहीं

धनबाद : एक तरफ जंहा राज्य व केंद्र सरकार स्कूल चलो को बढ़ावा दे रहे है. वंही दूसरी तरफ बच्चे तो स्कूल पहुंच रहे है पर पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं है.

यह नज़ारा दिखा आदिवासी बहुल्य क्षेत्र दामोदरपुर उच्च विद्यालय में जंहा बच्चे प्रतिदिन पढ़ाई के लिए आते है लेकीन इन्हें पढ़ाने के लिए बस एक पारा शिक्षक है जो सभी विषयों को पढ़ाते है. क्योंकि यंहा शिक्षको की बहाली  नहीं की गयी है.  अब देखना है की सरकार की स्कूल चलो अभियान कितना सार्थक होगा.

वंही बच्चों ने भी अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बतया की सही से पढ़ाई नहीं हो पाने के कारन हमें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है. नज़दीक में विद्यालय नहीं होने के कारन हमे मज़बूरीवश यंहा पढ़ाई करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगो में भी शिक्षा विभाग के प्रति रोष देखने को मिला. उनहोने कहा की जिले से महज कुछ दुरी पर ही यह विद्यालय है परन्तु शिक्षा विभाग पूरी तरह से उदासीन रवैया अपना रही है और बच्चो का भविष्य अंधकार मय होता दिख रहा है.

Web Title : BHAGWAN TRUSTS DAMODARPUR HIGH SCHOOL CHILDREN BUT NOT A TEACHER