श्याम मंदिर में भारत माता की महाआरती में उमड़े लोग

झरिया : नवरात्र के अवसर पर शनिवार को चैत्र नव वर्ष के अवसर पर भारत विकास परिषद व श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा महाआरती कार्यक्रम आयोजित की गई.

इस दौरान मंदिर परिसर पर 551 दीया जलाया गया. महाआरती भारत माता को किया गया.

इस कार्यक्रम क देखने के लिए भारी संख्या में लोग मंदिर परिसर में उमड़ पड़े.

महाआरती के इस कार्यक्रम में लोगों की भक्ति ऐसी थी की लोग वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे.

महाआरती का कार्यक्रम शाम सात बजे शुरु की गई जो देर शाम तक चलते रही.

श्रद्धालुओं ने भारत माता की जय का उद्घोष लगा रहे थे. इसके कारण पूरा मंदिर परिसर भक्ति में डूब गई.

महाआरती के बाद लोगों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया. लोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद मंदिर से अपने अपने घर गये.

Web Title : BHARAT MATA MAHA AARTI AT SHYAM MANDIR JHARIA