15 सूत्री मांगों को लेकर जमसं कुंती गुट के नेताओं ने की लोदना जीएम के साथ वार्ता

झरिया : लोदना क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी व परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को जमसं कुंती गुट के नेताओं का क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी माजि व कार्मिक प्रबंधक प्रशासन सुनील कुमार के साथ काफी गहमा गहमी माहौल में वार्ता हुई.

वार्ता के दौरान नेताओं ने 15 सूत्री मांगों को महाप्रबंधक  के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा.

जिसमें नाइट गार्ड को जूता टॉर्च, केयर टेकर की नियुक्ति, श्रमिक आवासों की मरम्मत, क्षेत्रीय कार्यालय में पानी की व्यवस्था आदि मांगें थी. यूनियन नेताओं के विरोध को देखते महाप्रबंधक श्री माजि ने सभी मांगों पर सहमति जताया.

साथ ही 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

वार्ता में हरेन्द्र सिंह, किशोर प्रसाद, अनील सिंह, सुदर्शन प्रसाद, निताई हाड़ी, बाल्मिकी आदि थे.

Web Title : MEETING HELD BETWEEN JMS AND LODNA GM