भारी विरोध के बाद जीनागोरा में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

झरिया :  लोदना क्षेत्र के जीनागोरा परियोजना में सोमवार को एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रजे क्ट का भूमि पूजन किया गया.

कंपनी के निदेशक एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह लाव लश्कर के साथ दिन 11 बजे भूमि पूजन स्थल पर पहुंचे.

उनके साथ 50 से उपर चार पहिया वाहनों का काफिला थी. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलकडीहा ओपी प्रभारी शैलेंद्र चौहान दल बल के साथ उपस्थित थे.

वहीं ग्रामीणों की ओर से पहाड़ी गोड़ा के दीपू महतो, परसबनीयां पंचायत के मुखिया अशोक कुमार रजक के नेतृत्व ग्रामीणों ने विरोध भूमि पूजन का विरोध किया.

पर पुलिस की भारी व्यवस्था को देखते लगों ने भूमि पूजन को नहीं रोक पाये.

ग्रामीणों की मांग थी की एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगा.

अन्यथा परियोजना को किसी भी हालत में चलने नहीं दी जायेगी.

वहीं आउटसोर्सिंग परियोजना को चालू कराने के लिए भाजपा नेता सह सुरुंगा बस्ती के रहने वाले सतीश महतो अपने समर्थकों के साथ भूमि पूजन स्थल पर जमे रहे.

सतीश महतो एक सौ से अधीक समर्थकों के साथ हर्वे हथियार के साथ लैश होकर खड़े रहे.

वहीं विरोध करने वाले ग्रामीण भी अपने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर डटे रहे.

अलकडीहा ओपी पुलिस को शंका हुई की पक्ष व विपक्ष के रुप   से खड़े ग्रामीणों के बीच परियोजना को लेकर मारपीट की घटना घट सकती है.

इसको लेकर पुलिस सारी तैयारी कर वहां पहुंची थी. भूमि पूजन स्थल के एक छोर पर सतीश महतो ग्रुप व दूसरे छोर पर दीपू महतो व मुखिया अशोक कुमार रजक अपने समथकों के साथ खड़े थे.

जो रोजगार की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. भूमि पूजन लगभग दो घंटे तक चला.

इसके बाद कंपनी की ओर से दो वोल्वो मशीन व एक पॉकलेन मशीन लगाकर ओवर वर्डेन (ओबी) उठाने का काम शुरु किया गया.

भूमि पूजन स्थल पर लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी माजि, परियोजना पदाधिकारी एन चक्रवर्ती, एके सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे.

वहीं अलकडीहा ओपी प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में किसी भी माफिया का चलने नहीं दिया जायेगा.

स्थानीय ग्रामीणों व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. कंपनी के निदेशक एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह ने कहा कि वे स्थानीय ग्रामीणों को साथ लेकर चलेंगे.

उनकी हर सतरह की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे. लोगों से उनकी किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है.

अगर हमारे कंपनी के साथ कोई भी विरोध करेगा तो उन्हें वैसे लोगों से निपटना भी आता है.

कंपनी अपना काम करेगी और प्रशासन अपना काम करेगी.

Web Title : BHUMI POOJAN OF ATI DEVPRABHA OUTSOURCING PROJECT AT JHARIA