मेगा रक्त दान शिविर में 194 लोगों ने किया रक्तदान

धनबाद : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के छात्रों की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया की ओर से आयोजित मेगा रक्त दान शिविर में 194 लोगों ने रक्तदान किया.

पांच स्थानों पर आयोजित इस शिविर में सबसे अधिक स्टील गेट के पास स्थित गुरुकृपा ऑटो में आयोजित शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया.

एशियन द्वारका प्रसाद जालान मेमोरियल अस्पताल में आयोजित शिविर में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित 36 लोगों रक्तदान किया.

जबकि जिला परिषद मैदान की शिविर में 35, रांगाटांड में 35 और बैंक मोड़ की शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में आइएसएम के शिक्षकों ने भी रक्तदान किया

Web Title : MEGA BLOOD DONATION CAMP 194 PEOPLE HAVE DONATED BLOOD