जिंदगी जिंदादिली का नाम है कहते हुए युवाओं ने किया रक्तदान

धनबाद : जैसा जी हम जानते है गर्मी में ब्लड बैंको में ब्लड की भारी किल्लत हो जाती है और ऐसा ही कुछ पिछले कई महीने से धनबाद के हर ब्लड बैंक  में भी देखने को मिल रहा है.

इसी कमी दूर करने के लिए "प्रोजेक्ट लाइफ फ़ोर्स" के सौजन्य से "नव युवक संघ दरी मोहल्ला" धनबाद द्वारा आज शम्भू धर्मशाला पुराना बाजार में धनबाद पीएमसीएच के सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर की शुरुआत सबसे पहले मारवाड़ी युवा मंच पुराना बाजार शाखा के अध्यक्ष पावन सोनी, कृतिका पोद्दार, हर्षा सिंघानिया ने रक्तदान कर  किया.  महिला और पुरुषों मे  इतनी गर्मी भीषण गर्मी में रक्तदान को लेकर जो उत्साह देखा गया वो अपने आप में सचमुच अद्भुत है. शिविर में कुल 90 यूनिट रक्तदान हुआ.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पीएमसीएच के सीनियर लैब टेक्नीशियन रविन्द् कुमार, मंडल जी ,राजू साथ ही संस्था के नमन पांडेय, अंकुर सिंघानिया, शुभम मित्तल, राहुल पोद्दार, मंगलम चंद्रवंशी, शिशु कुमार, विशाल कुमार,मनीष मित्तल, सौरभ साव, रवि कुमार, दिनेश सेन, धैर्य त्रिवेदी, अंकित राजगढ़िया का मुख्य रूप से योगदान रहा.

सदस्यो ने कहा कि रक्तदान शिविर आगे भी निरंतर हम आयोजन करते रहें.

Web Title : YOUTH HAS DONATED BLOOD SAYS JINDAGI IS THE NAME OF JINDALI