बड़े नोट बंद होना देश के लिए हितकारी – लक्ष्मी देवी

भूली : एक हजार और पांच सौ के नोट बंद किया जाना दूरगामी परिणाम वाला कदम है जिसकी सराहना की जानी चाहिए. इस सराहनीय कदम से देश में काला धन रखने वाले कारोबारियों का पर्दाफ़ाश होगा.

ये बाते अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया के सामने नारी जनशक्ति सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कही. उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा एक हजार और पांच सौ के नोट बंद किये जाने के निर्णय को काला धन के खिलाफ कड़ा निर्णय बताते हुए गरीबो के लिए हितकारी बताया.

उन्होंने कहा की इस फैसले का असर उन लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने अपनी ब्लैक मनी कैश के तौर पर रखी हुई है. क्योंकि 30 दिसंबर 2016 के बाद इन नोटों की कोई कीमत नहीं रह जाएगी.

जिन लोगों ने अवैध तरीके से पैसे कमाए हैं उनकी हालत खराब हो जाएगी क्योंकि डेडलाइन खत्म होते ही ये नोट रद्दी के भाव बिकेंगे. अभी थोड़ी सी परेशानी आम लोगो को हो रही है लेकिन इसका परिणाम बहुत ही दूरगामी है.

Web Title : BIG BUCKS IN CLOSED THE INTEREST OF THE COUNTRY TO BE LAKSHMI DEVI