माडा बना बिजली विभाग के अरबों का बकाएदार

धनबाद : माडा बिजली विभाग का बड़ा बकाएदार बन गया है. बिजली विभाग का माडा पर 2.52 अरब रुपए बकाया हो गया है.

बकाए का यह हिसाब मार्च 2013 तक का ही है.

2015 तक बकाया बढ़कर 3 अरब के पार पहुंच चुका होगा.

सरकार स्तर पर बिजली विभाग को 1.48 अरब रुपए का भुगतान पिछले साल किया गया था.

Web Title : BILLOIN OUTSTANDING OF ELECTRICITY BILL IN MADA