आईएसएम, विभावि में भी हो सकता है सीबीएसई नेट सेंटर

धनबाद : सीबीएसई की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.

सीबीएसई ने पहली बार अभ्यर्थियों को चार शहरों में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी है.

रांची यूनिवर्सिटी को समन्वयक यूनिवर्सिटी बनाया गया है.

हर साल अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सीबीएसई ने पहली बार राज्य के सभी विवि और आईएसएम को परीक्षा के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.

बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन सभी राज्यों की समन्वयक यूनिवर्सिटी के अलावा डीम्ड और निजी यूनिवर्सिटी में भी कर सकता है.

अब तक झारखंड के दो जिलों, रांची और जमशेदपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे.

 

इस प्रकार हैं मुख्य तिथियां

आवेदनकी अंतिम तारीख :15 मई

परीक्षा की तारीख : 28 जून

 

सामान्य वर्ग की आवेदन फीस बढ़ी

इसबार सीबीएसई ने परीक्षा फीस भी बढ़ा दी है.

पहले सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 450, जबकि एससी/ एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 225 रुपए देने पड़ते थे.

इस बार आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदकों को 600 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को 300 रुपए और एससी/ एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 रुपए देने पड़ रहे हैं.

आवेदकों की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्रों की संख्या तय की जाएगी.

Web Title : CBSE NET CENTER MAY BE IN ISM AND VBU