लिंग भेद एवं महिला हिंसा पर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन

धनबाद : लिंग भेद एवं महिला हिंसा पर रोक थाम के आज सर्किट हाउस, धनबाद में  झारखण्ड ग्रामीण ट्रस्ट द्वारा जेंडर रिसोर्स सेंटर, एवं सृजन फॉउंडेशन राँची के सहयोग से जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक का आयोजन किया.

परिचर्चा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर महिला थाना प्रभारी ऑर्गेस्तिना लकड़ा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, अधिवक्ता लोपा मुद्रा, सुषमा देवी ने संयुक्त रूप से किया.

परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य महिला हिंसा बिभिन स्वरूपो को समझना, महिला हिंसा को रोकने हेतु हस्तक्षेप और प्रावधान एवं महिला हिंसा को रोकने में पुरुषों की भूमिका आदि. परिचर्चा को संबोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी श्री मति लकड़ा ने कहा कि लिंग भेद समाप्त कर अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं, महिला हिंसा पर रोक लगाने के लिए आम जनता को आगे आने होगा.  

जागरूकता से ही समाज से सभी प्रकार के हिसा से मुक्ति दिलाया जा सकता है. अधिवक्ता लोपा मुद्रा एवं अधिवक्ता बादल रवानी ने घरेलु महिला हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला.

जिला बाल संरक्षण पदाधिकार एवं one stop सेंटर के संजोजिका साधन कुमारी ने लिंग भेद बाल विवाह आदि पर प्रकाश डाला.

झरखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट धनबाद के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि महिला हिंसा ओर लिंग भेद समाप्त करने के लिए पुरुषो को आगे आकर काम करना होगा.

घर से इसकी शुरुआत करना होगा. परिचर्चा को प्रियदर्शिनी यादव, मघदेश कुमार, सुधान्सू पांडे, प्रदीप पांडे, गोबिंदा मोदक,लक्ष्मी  देवी,सज्जन शर्मा, सुनील वर्मा, अर्पिता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल आदि ने संबोधित किया.

Web Title : DISTRICT LEVEL DISCUSSION ON GENDER DISCRIMINATION AND WOMEN VIOLENCE

Post Tags:

women violence