पॉलीथिन की जगह जूट बैग इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करेगी “समाधान”

धनबाद : 24 जिलों में लोगों को जुट बैग इस्तमाल के लिये समाधान टीम जागरूक करेगी,जिसकी शुरूवात मंगलवार से की गयी. धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाधान टीम को इस मुहीम के लिये रवाना किया गया.

एसएसपी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा की ये लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

धनबाद जिले में एस.बी.आई बैंक की और से 2000 हजार जुट बैग लोगों के बीच वितरण किया जायेगा.26 जुलाई को टीम समाधान के 50 स्वयंसेवक अलग अलग ग्रूप बनाकर बोकारो , रांची ,खूँटी के लिये रवाना होगी.

इस मुहीम में कई समाजसेवी भी अपना योगदान दे रहे है. मौके पर रमा सिन्हा ,प्रोफ़ेसर रंजन सिन्हा , एसबीआई बैंक के  जे पी ठाकुर, आर एम ,तेजन ,रवीन्द्र ,अविनाश ,प्रतिक झा,प्रतिक कुमार ,विकास ,अभिषेक ,प्रियंका ,प्रियंक,साहिल ,सुमित ,आबदा,दीपा ,जाहिदा ,सोनी ,नेहा ,चंदा ,आफ़ताब ,भोला रोहित, अनवर ,उमेश इत्यादि मौके पर उपस्थित थे.

Web Title : SAMADHAN WILL MAKE AWARE OF USING POLYTHENE BAG INSTEAD