झरिया के अधिकतर हिस्से में ब्लैक आउट

झरिया : बारिशने बुधवार को झरिया की विद्युत व्यवस्था को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया. सुबह से थोड़ी देर बिजली रहने के बाद चली गयी. झरिया शहर के कुछ एक स्थानों को छोड़कर पुरा शहर अंधेरे में डूब गया. जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं के साथ साथ व्यवसाय पर पड़ी. विभागीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार के दोपहर के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है.

इसी तरह मुकुंदा विद्युत सब स्टेशन के दस हजार उपभोक्ता को चौथे दिन भी बिजली नहीं मिली. जानकारी के अनुसार पाथर बंगला में बिजली के करीब आधा दर्जन पोल गिर गये है. जगह जगह पर वृक्ष की टहनियां, बिजली के तार पर गिर जाने के कारण तार कई टुकड़ों में विभक्त हो गया है.

सूचना पाकर झरिया के कनीय अधिकारी संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मरम्मत कार्य शुरू कराया. देर शाम तक कार्य चलता रहा. पुन: बारिश चालू हो गई. इसके कारण मरम्मत कार्य में व्यवधान चला. बारिश होने के कारण मरम्मत कार्य गुरुवार को चालू होगी. इसके बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल होगी. इस संबंध में कनीय अभियंता संतोष कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बारिश के बावजूद मरम्मत कार्य चल रहा है.

 

Web Title : BLACK OUT AT JHARIAS MOST PART