रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद : अध्यात्मिक संस्था सदगुरु सदाफल देवा  विहंगम योग संस्थान के द्वारा धनबाद के हीरापुर स्थित सदानंद भवन में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 

धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया. संस्था के लोगों ने शिविर में आये लोगों को अध्यात्म के साथ जुड़कर जरुरतमंदो को रक्त उपलब्ध  कराने का सन्देश दिया.

वहीँ नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अध्यात्मिक संस्था को  इस कार्य से जुड़ने के लिए काफी सराहनीय कदम बताया. 

Web Title : BLOOD DONATION CAMP ORGNAIGED