लंबे समय से चल रहे नाली विवाद का हुआ निपटारा

राजगंज : धनबाद के राजगंज में मंगलवार की रात पिछले एक महीने से चले आ रहे नाली विवाद का निपटारा ग्रामीणों ने खुद से मिल कर किया. सुबह में ही फुटपाथ के सभी दुकानदारो को सफाई की सुचना दे दी गई थी.

जिसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा उठा कर रात में जेसीबी मसीन लगवा कर सड़क के एक ओर की नालियो की सफाई करवाई.

क्या था मामला

एनएच द्वारा सड़क के निर्माण के समय ही सड़क के दोनों और नालियो का भी निर्माण किया गया था. जिसके बाद से कभी भी नालियो की साफ़ सफाई नहीं कराई गई.

जिस कारण कई वर्षो से जमा हो रहे कचड़े के अंबार से नाली जाम हो गई और नाली का पानी सड़क पर बहने लगा था.

Web Title : THE LONG RUNNING DISPUTE HAS BEEN SETTLED GROOVE