भूली बाईपास रोड में सड़क दुर्घटना, बेटे की मौत पिता घायल

भूली. भूली वाईपास रोड के विनोद बिहारी चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक सडक दुर्घटना मे डी ब्लाक सेक्टर सात निवासी संजय कुमार (38 वर्ष) की मौत हो गई तथा मृतक के पिता ब्रहमदेव शर्मा (58 वर्ष) भी बुरी तरह घायल हो गये.

घटना की सुचना पाकर भूली पुलिस घटना स्थल पर पहुची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सुचना के अनुसार मंगलवार की सुबह डी ब्लाक सेक्टर सात आवास संख्या 114 निवासी ब्रहमदेव षर्मा अपने पुत्र संजय कुमार को मोटरसाइकल संख्या जेएच 10 टी 3997 से बाईपास रोड होकर घनबाद स्टेशन छोडने जा रहे थे.

इसी दौरान बिनोद बिहारी चैक के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसमे संजय की मौत हो गई और पिता ब्रहमदेव शर्मा घायल हो गए. ब्रहमदेव शर्मा का ईलाज केंद्रिय चिकित्सालय मे चल रहा है. संजय टाटा मे रेलवे विभाग मे कार्यरत था.

Web Title : BHULI BYPASS ROAD ACCIDENT KILLED HIS FATHER WOUNDED SON