जल्द धनबाद की सडको पर दौड़ेगा ई रि-रिक्शा

धनबाद : आने वाले दिनों में धनबाद शहर के लोगों को नगर निगम ने ई- रिक्शा की सवारी कराने का निर्णय लिया है. ई रिक्शा के आने से जन्हा एक ओर शहर को प्रदुषण से राहत मिलेगी वन्ही धनबाद के कई रिक्शा चालक भी ई रिक्शा चलाकर अपने जीवन स्तर और आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे.

नगर निगम प्रथम चरण में 125 ई रिक्शा धनबाद के सडको पर उतारेगी. ई रिक्शा लेने वाले लाभुक को निगम अनुदानित दर पर ई रिक्शा मुहैया करायगी.

कीमत का 25 प्रतिशत ही लाभुक को अंशदान करना होगा ओर शेष 75 प्रतिशत राशी सरकार अनुदान करेगी

ई रिक्शा से मिलेगा फ़ायदा

ई रिक्शा की सबसे अच्छी बात ये है की ये पूरी तरह प्रदुषण मुक्त है. क्योंकि ये बैटरी से चलती है ओर इसमें धुवाँ भी नहीं निकलता है. एक बार चार्ज होने पर ई रिक्शा 8 घंटे चलती है ओर चार्ज में मात्र 40 रूपये का खर्च आता है.

8 घंटे में ई रिक्शा 80 किलोमीटर का सफ़र तय कर कर सकती है यानि की 1 रूपये में 2 किलोमीटर की दुरी तय होगी. ई रिक्शा की कीमत भी सिर्फ 1 लाख 31 हजार रुपया है जिसका 25 प्रतिशत अंशदान कर शहर के अनुभवी रिक्शा चालक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

योजना का लाभ लेने के लिए रिक्शा चालक 10 नवम्बर तक निगम में ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आवेदन का सकते है. आवेदक को शहर में 3 साल का रिक्शा चलाने का अनुभव. झारखण्ड का निवासी और उम्र 21 साल होना अनिवार्य है

Web Title : E RICKSHAWS SOON WOULD RUN ON ROADS IN DHANBAD