रक्तदान महादान की टीम ने मनाया होली मिलन समारोह

धनबाद : रक्तदान महादान टीम का धनबाद जिले के सदस्यों के साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम झरिया में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.सभी सदस्यों ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी साथ होली गीतों का भी लुत्फ़ उठाया.

इस मौके पर सभी ने एक दुसरे के असत सेल्फी भी ली. समूह के सदस्यों ने बताया की यह  संस्था जरूरतमंदों को रक्तदान करने के लिए सदैव तत्पर रहते है.

संस्था 30 से अधिक थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त की नियमित आपूर्ति हेतु गोद ले चुकी है. जिसमे शालिनी खन्ना एवं अंकित राजगढ़िया विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं.

 

Web Title : BLOOD DONATION TEAM CELEBRATED HOLI MEET CEREMONY