होलिका दहन पर मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने की पूजा अर्चना

धनबाद : होलिका दहन के मौके पर धनबाद के हीरापुर पार्क ग्राउंड में मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं का भारी संख्या में जुटान हुआ. विधि विधान के साथ महिलाओ ने उपवास रखकर होलिका दहन वाले स्थान की पुजा अर्चना की.

बताया जाता है कि मारवाड़ी समुदाय के लिए होली का त्योहार खास होता है. होलिका दहन के दिन घर की महिलाएं उपवास रखकर होलिका की पुजा करती है. इस एकादशी के दिन गोबर का ढाल , बड़कुल्ला , होलिका , नारियल बनाती है और होलिका दहन के दिन इन्हे माला में पिरोती है. इसके बाद होलिका दहन से पूर्व दहन वाले स्थान की पूजा करती है.

 वर्तियों ने बताया कि होलिका के फेरे लेकर पुजा अर्चना के साथ अपना वर्त तोड़ा जाता है साथ ही घर की सुख शांति की कामना की जाती है. इधर मौके पर उपस्थित मारवाड़ी समुदाय से चतुर्भुज प्रसाद ने इस होली के अवसर पर अपने द्वारा लिखी कविता को पढ़कर लोगो का दिल जीत लिया.

Web Title : HOLIKA DAHAN IS WORSHIPED BY WOMEN OF MARWARI COMMUNITY