मारवाड़ी समाज ने निकाली राणी सति शोभायात्रा

धनबाद : बाघमारा के कतरास में मारवाड़ी समाज के लोगों ने राणी सति शोभायात्रा कतरास शहर में निकाली. तीन दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का शुभआरम्भ हो गया है. जिसको लेकर आज कतरास में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 500 निशान और 101 कलश यात्रा दर्जनों झांकिया निकली गई.

इन झांकियों में कई मनमोहक कर देने वाली दिसियो को दिखाया गया. इस मोके पर कतरास के बुद्धिजीवी नही महजूद रहे. हिन्दू संगठन के बजरंग दाल और विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों ने भी इस यात्रा में अपनी सभागिता दी. वही इस मौके पर कतरास पुलिस भी मुस्तैद रही.

Web Title : MARWARI COMMUNITY MINDED PROCESSION BROUGHT OUT RANI SATI SHOBHAYATRA