होली में बाजार हुआ गुलजार पिचकारियाँ और मुखौटा ऑन डिमांड

धनबाद :  धनबाद के बाजारो में नये और आकर्षक डिजाईनो में बेची जा रही पिचकारियां और मुखौटा ऑन डिमांड है. हीरापुर , पुराना बाजार , झरिया आदि बाजारों में पिचकारी व मुखौटा की खरीदारी के लिए ग्राहको की खासी भीड़ उमड़ रही है. बंदूक , पाईप और टेंक के रूप में कई मनमोहक पिचकारियां बाजारो में उपलब्ध है.

बच्चों को आकर्षित करने के लिए छोटा भीम , डोरेमोंम , मिक्की माउस , टोम एंड जेरी आदि डिजाइनो में भी पिचकारियां उपलब्ध करायी गयी है. दुकानदार ने बताया कि 30 रू. से लेकर 1 हजार तक की पिचकारियां उपलब्ध है.

इस बार मुखौटा भी काफी खास और अलग तरह की बाजारो में बिक रही है. दुकानदारो ने बताया कि नोटबंदी के वजह से इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में थोड़ी मंदी अवश्य हुई है पर लोगो का उत्साह में कमी नही है. मिला जुला कर ब्रिकी संतोष जनक है.    

Web Title : HOLI BAZAAR GULJAR PUCHAKARIYA AND MASK ON ON DEMAND