डोजर ऑपरेटर का शव मिला, कर्मी आन्दोलन पर उतरे

तेतुलमारी : कतरास क्षेत्र के वेस्टमोदीडीह केशलपुर परियोजना में सोमवार को डोजर आपरेटर सिकंदर अंसारी का शव बरामद किया. शव डोजर पर ही पड़ा हुआ था डोजर भी चालू था. कर्मियों की सूचना पर पीओ जितेंद्र मल्लिक, अभियंता असीम चक्रवर्ती सहित अन्य मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

इधर मौत को लेकर कर्मी आंदोलन पर उतर आए और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. लोग सिकंदर के आश्रित को नियोजन व दुघर्टना बीमा लाभ दिलाने की मांग कर रहे थे.

थानेदार सच्चिदानंद साहू ने मौके पर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे.

करीब छह घंटे बाद कोलियरी कार्यालय में वार्ता हुई, जिसमें सिकंदर के पुत्र कलामुद्दीन अंसारी को नियोजन एवं अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिया गया.साथ ही अन्य पावना राशि शीघ्र देने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और काम चालू हो सका.

Web Title : BODY OF DOZER OPERATOR FOUND WORKER LANDED ON MOVEMENT