मांगो के समर्थन में पंचायत सचिव कर्मचारी संघ का धरना

धनबाद : अपने ग्यारह सूत्री मांगो समर्थन में झारखण्ड राज्य पंचायत सचिव कर्मचारी संघ ने आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया और राज्य सरकार  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने अपनी मांगों की पूर्ति यथा शीघ्र नही होने पर आगामी 12 और 13 अप्रैल को विशाल धरना और मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन  करने  की चेतावनी दी है.

धरनार्थी सुखदेव प्रसाद मरांडी ने बताया की पंचायत सेवकों को सालों भर से कार्य कराया जा रहा है. रविवारीय अवकाश भी मयसर नही है. बिहार में पंचायत सेवकों को मनरेगा से मुक्त रखा गया है लेकिन यहाँ मनरेगा के कार्यों को भी देखना पड़ता है समय पर न तो प्रमोशन मिलता है.

न ही अन्य सरकारी कर्मियों के समान सुविधाएं मिलती है. उन्होंने कहा की साथ ही ऊपर से नित्य नए कानून भी पंचायत सेवको पर थोपे जा रहे हैं.

Web Title : PANCHAYAT SECRETARY EMPLOYEES UNIONS SUPPORT IN SUPPORT OF DEMANDS