फर्जी रैयतो को मुआवजा दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन

धनबाद : झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के नेता रमेश राही के नेतृत्व में गोलकडीह के रैयतो ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन के साथ बीसीसीएल के द्वारा 6.56 एकड़ भूमि अधिग्रहण की 2 करोड़ की मुआवजा राशि फर्जी रैयतो को दिये जाने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.

मोर्चा के नेता रमेश राही ने बताया कि करीब एक दशक बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल ने अभी तक उन सही रैयतो को मुआवजा की राशि नही दि गई. 66  परिवार है जिनके नाम से सुची बनकर तैयार है उनके मुआवजा राशि भी तय है. भू अर्जन कार्यालय में तत्कालीन भूअर्जन पदाधिकारी लालमोहनके नाम बीसीसीएल के द्वारा 2 करोड़ की राशि का भुगतान दर्शाया गया है.

उन्होंने कहा है की प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए अन्यथा मोर्चा अब उन जमीनो पर अपना कब्जा जमाने के लिए आगे बढ़ेगी 

Web Title : BOGUS COMPENSATION TO PROTESTING RYOTS