रमेश राही को जेवीएम केन्द्रीय महासचिव मनोनीत होने पर हर्ष

धनबाद : धनबाद जिला जेवीएम कमिटी के नेता रमेश राही को पार्टी का केन्द्रीय महासचिव मनोनीत किये जाने पर आज पार्टी के पदाधिकरी गण एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हे बधाई दी गयी.

रमेश राही ने इसके लिए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल तरांडी का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हे जो पद मिला है उसका अक्षर सह पालन करने का वचन भी दिया.

उन्होने कहा कि पद की गरिमा रखते हए जनहीत एवं पार्टी हीत में काम करते हुए वर्तमान गरीब विरोधी भाजपा सरकार को वर्ष 2019 तक उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

 

Web Title : RAMESH RAHI SECRETARY GENERAL IS NOMINATED ON THE JVM