बोकारो उपायुक्त ने लिया चुनावी तैयारीयों का जायजा

चंदनक्यारी :  बोकारो उपायुक्त  मनोज कुमार ने चंदनक्यारी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर चुनावी तैयारी की समीक्षा अधिकारीयों के साथ किया. गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होनेवाले निर्वाचन प्रक्रिया के पर्चा बिक्री के पहले दिन डीसी एवं एसडीओ मंजुरानी स्वासी ने चुनाव में प्रतिनियुक्त आरओ एवं एआरओ सहित अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारीयों का जायजा लिया.

इस दौरान उपयुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसके लिए इसमें तैनात अधिकारीयों को प्रशिक्षण देने का कार्य एवं आवश्यक पुलिसबलों की तैनाती भी की गयी है. यहां के चुनावी तैयारी से उपयुक्त संतुष्ट दिखे. मौके पर उप समाहर्ता एसएन उपाध्याय, सीओ वन्दना सेजवल्कर, बिडिओ मिथिलेश चौधरी, बीएचओ केके चौधरी समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

Web Title : BOKARO DEPUTY COMMISSIONER TOOK REVIEW OF PREPARATIONS FOR POLLS