शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद में चल रहे शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे एक फर्जी अभ्यर्थी को शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने पकड़ कर धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार किये गए अभ्यर्थी का नाम मंजीत कुमार है और वो बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है.

यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक बाँके बिहारी सिंह ने प्रेस कॉन्फरेंस कर मिडिया को दी. पांचवे चरण के बीएसएस स्कुल में चल रहे शिक्षक काउंसिलिंग में अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आने के बाद अभ्यर्थी मंजीत ने झारखंड के गिरिडीह जिले से बने फर्जी आवासीय तथा जातीय प्रमाण पत्र को शिक्षा अधिकारीयों को दिखाया. अधिकारियों ने जाँच के बाद पाया की आवासीय तथा जातीय प्रमाण पत्र फर्जी है.

Web Title : FAKE CANDIDATE ARRESTED DURING TEACHERS RECRUITMENT PROCESS