बूथ स्थानांतरण का चंदनकियारी महाल पंचायत में विरोध

चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के महाल पूर्वी पंचायत के साई टोला स्थित वार्ड संख्या 3 के मतदान केंद्र संख्या 90  पूर्व के चुनाव में वार्ड के बीचोबीच स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में स्थित था जो मतदाताओं के लिए सुगम माना जाता था.

लेकिन इस पंचायत चुनाव के दौरान उक्त मतदान केंद्र को गावँ से दूर स्थित पुराने पंचायत भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है जो भवन जर्जर एवं झाड़ियों से भरा होने के साथ दुर्गम स्थल पर बताया जा रहा है.

जर्जर भवन में मतदान केंद्र होने से ग्रामीणों ने अनहोनी एवं दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी से पुराने मतदान केंद्र में ही मतदान कराने की मांग की है.

ताकि यहाँ के अत्यधिक लोग मतदान से वंचित न हो. इस सम्बन्ध में दर्जनों मतदाताओं का हस्ताक्षरित पत्र बिडिओ एवं एसडीओ को सौंपा गया है.

जिसमे सब्बीर साईं , मनोवर साईं , मुबारक साईं एवं मुंसी खान के अलावे अन्य लोगों के नाम शामिल है.

Web Title : BOOTH TRANSFER RESISTANCE IN CHANDNKIYARI MAHAL PANCHAYAT