चंदनकियारी में नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न

चंदनकियारी : चंदनकियारी में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. मुखिया पद के लिए अंतिम दिन हुए 25 प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए कुल 297 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया.

वहीं वार्ड सदस्य के लिए शुक्रवार को 157 लोगों ने नामांकन किया. जिसके साथ ही वार्ड सदस्य के लिए कुल नामांकन की संख्या 1076 हो गयी. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए खेड़ाबेडा पंचायत से केनाराम बनर्जी एवं पलक घोषाल , नायवन से हरिपद राय , महाल पश्चिमी से मानो देवी एवं शकुंतला देवी , शिवबाबुडीह से कबिता देवी , माढ़रा से संदीप चटर्जी , महाल पूर्वी से रेणुका शेखर , सिमुलिया से युधिष्ठिर महथा एवं कलावती देवी ने परचा भरा.

चंदनकियारी पूर्वी से मथुर मोदी , लालपुर से असित कुमार महथा एवं बादल बाउरी , झलबरदा से सुनील कुमार मिश्रा एवं दिनेश उराव , कलिकापुर से मुनमुन कुमारी , दामुडीह से रेखा देवी एवं फुसरो से सावित्री देवी समेत 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. प्रखण्ड में वार्ड सदस्य के लिए अंतिम दिन 157 लोगो ने शुक्रवार को नामांकन किया.

Web Title : CHANDNKIYARI PEACEFULLY IN THE NOMINATION PROCESS