पावर और वेट लिफ्टिंग में देवी प्रसाद चट्टर्जी का जबरदस्त कमबैक

धनबाद : 31वा अखिल भारतीय डाक बिभाग पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग तथा  बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिया हैदराबाद में सम्प्पन हुआ. पिछले तिन बर्षो के बाद फिर से देवी प्रसाद चट्टर्जी जबरजस्त कमबैक करते हुए पूरी प्रतियोगित में 820 किलो ग्राम वजन उठा के पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठाने का कृतिमान हासिल किया.

ये प्रतियोगिता पिछले 4 दिनों से हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में चल रहा था. जिसमे कुल 24 राज्य से लगभग 245 प्रतियुगीयो ने हिस्सा लिया था. झारखण्ड से कुल 4 खिलाडी भाग लिया था जिसमे से 83 किग्रा भार बर्ग में सोमेन कुमार दे ने 565 किग्रा  वजन उठा कर तृतीय स्थान हासिल किया.

वही 93 किग्रा भार बर्ग में राजेश कुमार सिंह में 550 किग्रा वजन उठा के तृतीय स्थान हासिल किया तथा 120 किग्रा भार वर्ग में देबी प्रसाद चट्टर्जी 820 किग्रा भार वजन उठा कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए पूरी प्रतियुगीता में सबसे जादा वजन उठाने का रिकॉड बनाया.

तथा बॉडी बिल्डिंग में रांची के उज्जल रॉय ने 75 किग्रा भार बर्ग में अपना खूबसूरत बॉडी का प्रदर्सन करते हुए दिवितीय स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता के लिए इन खिलाडियो ने पिछले 4 महीने से लगातार कतरास के शांति संघ क्लब में अपना अभ्यास करते थे.

Web Title : DEVI PRASAD CHATTERJEE COMEBACK IN POWER AND WEIGHT LIFTING