माक्र्सवादी छात्र फेडरेशन ने फुंका गृहमंत्री का पुतला

नबाद : जेएनयू के खिलाफ विरोध का स्वर दिन प्रतिदिन बढता जा रहा खासकर छात्र संगठन रोजाना सड़को पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

आज भी माक्र्सवादी छात्र फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने एक तरफ जहां जेएनयू में देशद्रोही नारे लगायें जाने के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया तो वही जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया की गिरफतारी के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर फेडरेशन के बैनर तले छात्रो ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फुंका.

पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे फेडरेशन के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि निश्चित तौर पर देशद्रोही नारे लगाने वालो के उपर कार्रवाई हो पर कन्हैया कि गिरफतारी सरकार ने आनन फानन में की है और वह निर्दोष है कहीं न कही सरकार वामपंथी ताकतो को छात्र की आवाज को कुचलने का काम सरकार कर रही है.

फेडरेशन इसका विरोध करती है और मांग करजी है कि जेएनयु मामले में सरकार बेगुनाहो के बजाय दोषियो पर कार्रवाई करें.

Web Title : BURNT EFFIGY OF HOME MINISTER BY MARXIST STUDENTS FEDERATION