विरोधियों से समय पर जनता हिसाब लेगी : सावित्री देवी

कतरास : कतरास में 18 अक्टूबर को जेवीएम द्वारा प्रस्तावित महिला सम्मेलन की सफलता को लेकर बुधवार को मदनाडीह में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान दर्जनों महिलाएं लखपतिया देवी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुईं.

इनका स्वागत करते हुए विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि विरोधियों ने विधायक को जेल से बाहर नहीं आने देने के लिए अपनी सारी ताकत की आजमाइश कर ली, लेकिन न्यायालय ने इंसाफ किया. विधायक जेल से बाहर गए.

विरोधियों ने जिस तरह विधायक को जेल में डालकर जनता एवं कार्यकर्ताओं से दूर रखा उसका हिसाब समय पर जनता लेगी. उन्होंने कहा कि विधायक का कार्यकाल राष्ट्रपति शासन से घिरा रहा. करीब एक वर्ष जेल में गुजर गया. फिर भी उन्होंने बाघमारा में काफी विकास का कार्य किया है.

नौजवानों को रोजगार से जोड़ा है. जहां पूंजीपति हावी थे, आज वहां खुद मजदूर मालिक हैं. सभा की अध्यक्षता सुधीर चौहान तथा संचालन दिनेश रवानी ने किया. सभा को श्रीराम चौहान, विक्की चौहान, हरेंद्र चौहान, जगदंबे चौहान, अनिता शर्मा आदि ने संबोधित किया.

मौके पर मीरा देवी, आरती देवी, रीना, सीमा, कमली, पूर्णिमा, गीता, पूजा, पुष्पा, मालती, मीना, नगीना, सुशीला आदि मौजूद थीं.

 

Web Title : PUBLIC WILL BE ACCOUNTED TO OPPONENTS